Posts

Showing posts from January 2, 2022

2022

Image
🌼 2022 सिर्फ़ कैलेंडर बदल रहा है, एक तारीख़ बदल रही है, लेकिन आप तो वही हैं जो पहले थे, और आपकी परेशानियाँ भी वही हैं, और परिस्थितियाँ भी. ऐसा कई लोग कहते हैं कि नया साल आने से क्या ही बदलता है. ऐसे लोगों से कहना चाहता हूँ कि नया साल मतलब एक नई डायरी, एक नया चैप्टर और एक नई सुबह. माना कि आपकी परिस्थितियाँ नहीं बदलतीं, लेकिन आप इसे एक बुकमार्क तो बना ही सकते हैं न.  नया साल और नई तारीख़ एक बहाना हो सकता है, कि आप कुछ नया सोचें, प्रण लें कुछ नया करने का या नए तरीक़े से करने का, एक नई सोच को जीने का, एक नए ख़्याल को परवाज़ देने का, और एक लड़ने के संकल्प का.  मानता हूँ कि एक तारीख़ भर बदल जाने से कुछ नहीं बदलता, लेकिन इसे एक मौके की तरह तो ले ही सकते हैं. दिल की सुनने का और अपने मन की करने का नियम तो बना ही सकते हैं. वो करने का मन बना सकते हैं जो करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते. कभी-कभी कुछ चीज़ों को नज़रिए के तराज़ू से तौल लेना चाहिए, ताक़ि याद रहे कि ज़िंदगी ऐसे तो हर लम्हे में है लेकिन जो हम भूल चले हैं उसे नए पन्ने से एक बार फ़िर शुरू करते हैं. हँसना शुरू करते हैं, जीना शुरू ...