Posts

Showing posts from March 14, 2021

गर्मी की छुट्टी और बचपन की यादें

Image
90 के दशक का वो सुनहरा दौर, जिस वक्त की यादें फोन की गैलरी में नहीं, बल्कि हमारे दिल में कैद हैं। जी हां, ये दौर बहुत खास था और खासकर, हम जैसे लोगों के लिए जो उस वक्त बच्चे थे यानी की जिनका बचपन उस दौर में बीता था। जी हां, 90 के दशक की यूं तो हर बात खास थी वो टीवी पर दूरदर्शन के सीरियल्स देखना और प्रोग्राम साफ ना आने पर छत पर जाकर एन्टीना ठीक करना, 1 या 2 रूपये पाकर भी खुश हो जाना और पिगी बैंक में कुछ पैसे या फिर यूं कहे कि ज़माने भर की दौलत को जोड़कर इठलाना। 90 के दशक की गर्मियों की छुट्टियां – आप भी अगर 90’s में पैदा हुए हैं तो ये सब बातें आपकी यादों में भी शुमार होंगी। वैसे इस दशक में गर्मियों की छुट्टियों का भी अलग ही मज़ा हुआ करता था। जहां आज के वक्त में बच्चें गर्मियों की छुट्टियां आते ही मोबाइल और वीडियो गेम्स के साथ वक्त बिताना पंसद करते हैं, रूम के एसी के तापमान को कम करते हुए घर पर ही वक्त बितात हैं तो वही 90’s में जब गर्मियों की छुट्टियां पड़ती थी तो हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर होता था भरी दोपहरी वो सारे काम करना जिन्हें करने की सख्त मनाही थी। अमूमन छुट्टियां पड़ते ...