जिंदगी का सफर

इसे याद रखना बहुत ज़रूरी है.. हार -जीत, और समस्यायें तो ज़िंदगी का हिस्सा हैं, और आप इनसे भाग नहीं सकते, लेकिन फ़िर भी जो एक काम आप कर सकते हैं, वो है जूझना पूरी हिम्मत से, और ज़िंदगी को एंजॉय करना. जो भी मिला, जितना भी मिला, काफ़ी भले न हो, लेकिन ज़िंदगी जीने का जज़्बा और जुनून बनाए रखिए..कोई भी मुसीबत इतनी बड़ी नहीं कि जीने की हिम्मत तोड़ दे. ❤️ google.com, pub-2343305361423592, DIRECT, f08c47fec0942fa0